
कुशीनगर जिले की काजल अपनी मां की तलाश करते घर से निकली, 6 घंटे बाद घुघली में मिली
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली थाना क्षेत्र के सुभाष चौक पर गुरुवार दोपहर एक छह साल की मासूम रोते हुए स्थानीय लोगों को दिखी। जब उससे पूछा गया तो वह अपना नाम काजल बताई। उससे गांव का नाम पूछा गया तो वह गांव का नाम स्पष्ट रूप से नही बता पा रही थी। बच्ची ने बताया की वह अपने माँ की तलाश करते हुए घर से निकली है। एक अंडे की दुकान पर लोग उसको बैठा दिए और बिस्किट नमकीन स्थानीय लोगों ने खिलाया। इसी दौरान जब बच्ची ने पास में खड़े एक व्यक्ति को मोबाइल चलाते हुए देखा तो उसने मोबाइल लेकर अपने घर पे फोन लगा दिया। जिसके बाद काजल के मामा उसको लेने घुघली के सुभाष चौक पर पहुंचे और बताया की ये बच्ची कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मडार विंदावलिया के लंगड़ी टोला की निवासी है। उन्होंने बताया की ये बहुत जिद्दी बच्ची है और गुरुवार को सुबह इसकी मम्मी अपने मायके परतवाल गई थीं। उनके घर से निकलने के कुछ देर बाद ये बच्ची भी तलाश करते हुए घर से निकल गई है 6 घंटे बाद घुघली में मिली है। उन्होंने आगे बताया की हम सभी लोग सुबह से काजल की तलाश कर रहे थे। ईश्वर की कृपा से बच्ची सकुशल मिली है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल